चंदौली, नवम्बर 27 -- चंदौली। नगर में स्थित मुख्य नाले को पक्कीकरण किए जाने की योजना है। इसके लिए शासन से धनराशि भी प्राप्त हो गई है। वहीं जलनिगम को नाले का पक्कीकरण कराने का दायित्व दिया गया है। लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधयों की लापरवाही के चलते नाले की पक्कीकरण योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है। इससे लोगों को खुले नाले से उठ रही दुर्गंध का सामना करने के साथ ही गंदगी के चलते संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी पक्कीकरण करने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। इसे लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...