लखीसराय, नवम्बर 8 -- लखीसराय। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 अभिमन्यु चौक से पश्चिम की ओर जाने वाली मुख्य गली के नाली के जाम होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। नाली जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिसके कारण आम लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में भी परेशानी हो रही है। वार्ड वासियों का आरोप है कि 10 दिन से अधिक सड़क पर पानी जमा होने के बाद ही नाली की सफाई की जाती है। उन्होंने गली की नियमित सफाई का मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...