सहरसा, अगस्त 8 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के भीतर उपरी हिस्सों में बाढ़ जैसी नजारा दिखना पूरी तरह से बंद होते दिखाई देने लगा है। वहीं निचले इलाकों में अब भी कोसी का मंजर देखने को मिल रही है। हालांकि तटबंध के भीतर कोसी मुख्य नदी में पानी के जलस्तर में पूरी तरह से कमी आ गई है। जिसे देख किसानों के चेहरों पर उदासी छा गई। इसमें ऊपरी हिस्सों के किसानों ने बताया कि बाढ़ आने से किसान को धान उगाने में राहत मिलती थी, लेकिन इस बार पानी में उतार चढ़ाव के बावजूद भी पानी ऊपर तक नहीं आ पा रही है। जिससे धान की खेती में बड़ी संकट उत्पन्न हो रही है। लोंगो से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों से ही पानी का रफ्तार कम होते दिखाई दे रही है। जगह-जगह लगी बाढ़ का पानी गायब होते दिखाई दे रही है। एक सप्ताह पूर्व कोसी में उफनाई मुख्य नदी के ...