रांची, फरवरी 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), में निर्माणाधीन दो मुख्य द्वार के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप अबुआ अधिकार मंच ने लगाया है, साथ ही इसकी जांच की मांग की है। मंच के अभिषेक झा ने कहा कि लगभग Rs.1.32 करोड़ की लागत से बन रहे इन द्वारों में खराब सामग्री का उपयोग हुआ है और ठेकेदार की मनमानी जारी है। इसके खिलाफ अबुआ अधिकार मंच की ओर से भवन निर्माण विभाग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। अभिषेक ने कहा, डीपीआर में तय मानकों का पालन नहीं होने से गुणवत्ता में गिरावट आएगी। यह सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, छात्रों के पैसे और विश्वास की खुली लूट है। उन्होंने कहा कि अगर भवन निर्माण विभाग ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर करवाई नहीं की, तो आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...