भभुआ, अगस्त 14 -- भभुआ। डाकघर ने अपने ग्राहकों को आसानी से तिरंगा उपलब्ध कराने के लिए काउंटर लगाकर गुरुवार को बिक्री की। डाकघर के डाकपाल संजय सिंह ने बताया कि तिरंगा झंडा के लिए ग्राहकों ने पहले से ही ऑर्डर दिया था, जिसके आधार पर डाक अधीक्षक सासाराम के माध्यम से तिरंगा मंगवाया गया था। उन्होंने बताया कि अब तक डाकघर से 30 तिरंगा झंडा की बिक्री की गई है। ग्राहकों की ओर से अपने घर पर झंडा लगाने की बात कही गई थी। पोस्टमास्टर ने सभी शाखा एवं ग्रामीण डाकघर में तिरंगा झंडा फहराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सुबह झंडा फहराने के बाद सभी कर्मी 9:00 बजे तक मुख्यालय में पहुंचेंगे, जहां सभी के साथ झंडोतोलन किया जाएगा। एक किमी तिरंगा यात्रा निकाली गई रामपुर। प्रखंड के मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक अभय कुमार दुबे के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के ...