प्रयागराज, नवम्बर 15 -- मुख्य टिकट निरीक्षक को कार्यालय में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बमरौली निवासी शंकर कुमार ने प्रयागराज जीआरपी थाने में अपने साले अंजनी कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक, 25 अक्तूबर को वह दोपहर की पाली में बीआईसी के पद पर ड्यूटी कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान पटना निवासी अंजनी कुमार रजक पहुंचा। कार्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उस वक्त मौजूद आफिस के कर्मचारी राघवेंद्र कुमार यादव (मुख्य टिकट निरीक्षक) ने आकर बीच बचाव किया। रेलकर्मियों के एकत्र होने पर आरोप भाग निकला। इस प्रकरण में जीआरपी ने बताया कि पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। रेलकर्मी के खिलाफ उनकी पत्नी भी केस दर्ज कराया है। इस पूरे प्रकरण की जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।...