पटना, सितम्बर 11 -- राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह सांसद प्रो. मनोज झा, सांसद सुधाकर सिंह और अभय कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन और मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखवीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी से मिलकर अपनी बात रखी। दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में बिहार विधानसभा चुनाव और एसआईआर के संदर्भ में राजद नेताओं ने विस्तार से चर्चा की। लगभग सवा दो घंटे के वार्तालाप में चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से बातें हुईं। वार्ता के क्रम में विभिन्न आयामों पर राजद के दृष्टिकोण को चुनाव आयोग के समक्ष रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...