प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। जिले के मुख्य घाटों पर एनजीओ को आरती करने की अनुमति दी गई है। इससे क्षेत्र के तीर्थ पुरोहितों की स्थिति खराब हो रही है। पार्षद अनुपमा पांडेय ने बताया कि दारागंज दशावमेध घाट पर एनजीओ को आरती कराने की अनुमति दी जा रही है। जिससे क्षेत्रीय तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है। पार्षद की शिकायत के बाद मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि जिन घाटों पर परंपरागत रूप से आरती हो रही है, वहां पर तीर्थ पुरोहित अपनी ओर से आरती करेंगे, लेकिन जहां आरती नहीं होती है जैसे कालीघाट, गऊघाट आदि जगह एनजीओ को आरती करने की अनुमति दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...