अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर। यूपी-112 पीआरवी कर्मियों द्वारा इवेंट के निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करते हुए आत्महत्या का प्रयास कर रहे नागरिकों की जान बचाने वाले मुख्य आरक्षी समेत पांच कर्मी को सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक यूपी-112 ने मुख्य आरक्षी अमरजीत प्रजापति कमांडर पीआरवी-1668, आरक्षी प्रवीण यादव सब कमांडर पीआरपी-5331, सब कमांडर सत्येन्द्र यादव पीआरवी-1668, होमगार्ड चालक बृजेश पाल पीआरवी-5331 एवं होमगार्ड चालक राजितराम यादव पीआरवी-1668 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर सम्मान मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...