बस्ती, जुलाई 5 -- बस्ती। मुख्य अभियंता स्तर वन गोरखपुर अवधेश कुमार व अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र मोहन वर्मा ने अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर का निरीक्षण करते हुए परियोजनाओं पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इन्होंने घाघरा (सरयू) नदी पर बने गौरा सैफाबाद तटबंध पर पारा गांव के पास चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके बाद अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर तटबंध पर खलवा गांव के निकट बने बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। इस चौकी में रखा परकोपाइन व जिओ बैग के साथ अन्य के भी बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान इन्होने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाए। इसके साथ गुणवत्ता पूर्ण सारे कार्य को बाढ़ आने से पहले ही पूरा कर लिया जाए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार, एसडीओ एसबी सिंह, एसएन सिंह, अभियंता जितेंद्र, इमरान, संदीप के...