देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल समाधान योजना को लेकर शनिवार को मुख्य अभियंता गोरखपुर पंकज अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा की। उन्होंने योजना में अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए जागरूकता व प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता अग्रवाल ने कहा कि योजना का दूसरा चरण अब लगभग समाप्त होने को है। इसे देखते हुए अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना के बारे में बढ़कर उन्हें बकाया भुगतान करने के लिए जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी से तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। जिसमें पहले वह दूसरे चरण की योजना से केवल मूलधन के बकाए में ही कम छूट है। जबकि ब्याज में शत प्रतिशत की छूट है। वहीं चोरी के मामलों में भी 50 प्रतिशत की छूट है। उपभोक्ता इस...