बस्ती, दिसम्बर 20 -- बस्ती। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जोन बस्ती वीके गुप्ता ने शुक्रवार को बिजली बिल राहत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। कैम्प में उन्होंने समीक्षा किया। निर्देश दिया कि बिजली कर्मी सभी बकाएदारों से संपर्क कर उन्हें योजना से अवगत कराएं। कैंप में लाकर बकाएदारों का पंजीकरण कराएं। उन्हें बताएं कि इस बार सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट के साथ ही मूल धन में भी छूट दी जा रही है। एकमुश्त जमा न कर पाने वालों के लिए किस्त में जमा करने का प्रावधान है। मुख्य अभियंता ने ग्राम बनकटा व बताहुआ में बिजली बिल राहत कैंप का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ग्रामीण सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि 70 लोगों ने पंजीकरण कराया, 3.24 लाख रुपये बकाये का जमा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...