प्रयागराज, फरवरी 11 -- महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सेवा का उपयोग करते हुए मंगलवार को बाढ़ सागर परियोजना के मुख्य अभियंता 54 वर्षीय विजय कुमार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया। सिविल लाइंस प्रयागराज के रहने वाले विजय के मुंह से खून आने की परेशानी के कारण रविवार रात में केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। विजय की ड्यूटी महाकुम्भ में लगी थी। एयर एंबुलेंस से भेजने की अनुमति कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ़ राकेश शर्मा व संयुक्त निदेशक मेला सबचार्ज डॉ़ वीके मिश्र की ओर से दी गई। विजय के साथ उनके परिजन भी एयर एंबुलेंस से साथ गए हैं। इससे पहले सोमवार को 73 वर्षीय सुलोचना रावत को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज...