बुलंदशहर, मई 29 -- भारतीय किसान यूनियन ने बिजली सप्लाई, जर्जर तार और ट्रांसफार्मर समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर चीफ इंजीनियर का बुधवार को घेराव किया। इस दौरान किसानों ने बेहतर बिजली सप्लाई के साथ जर्जर तारों को बदलने की मांग की। चीफ इंजीनियर को ज्ञापन भी सौंपा गया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने हाइडिल कॉलोनी में चीफ इंजीनियर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आंधी-बारिश के बाद अब तक भी बिजली सप्लाई न मिलने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने कहा कि जर्जर लाइनों को बदलने, क्षमतावृद्धि और बिजली सप्लाई को मजबूत करने के लिए करोड़ों रूपये का बजट सरकार ने दिया है। इसके वावजूद बिजली विभाग के अफसर लाइनों को दुरुस्त नहीं करा रहे हैं। जिसका खामियाजा हल्के मौसम बिगड़ने पर किसानों को भुगतन...