सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- मुख्य अभियंता कार्यालय, विद्युत विभाग(वितरण) के नए कार्यालय का विधि-विधान से वैदिक पूजन कर भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यालय पूर्व में दिल्ली रोड स्थित शाकम्भरी विहार कॉलोनी में संचालित हो रहा था, जिसे अब शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र घंटाघर में स्थानांतरित किया गया है। नए कार्यालय के शुभारंभ से विभागीय कार्यों के संचालन में तेजी आएगी और आमजन को भी अधिक सुगम एवं त्वरित सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अभियंता राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता आर.एस. वर्मा, अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार, अविनाश कुमार, बसंत कुमार, विजय कुमार, गौरव कुमार, भीष्म सिंह, मृत्युंजय शाही, संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...