भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल मुख्यालय लौट आए हैं। चिकित्सीय जांच के बाद वे आ गए हैं। इसे लेकर प्रभारी कुलपति के रूप में नामित विवि के वरीय शिक्षक डॉ. सीपी सिंह को कार्यमुक्त कर दिया गया है। रविवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। 18 जुलाई को कुलसचिव के आदेश से ही डॉ. सिंह को कुलपति के रूटीन काम करने को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी। उन्होंने शनिवार को कुलपति कक्ष में बैठक कर कार्य का निष्पादन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...