कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मंझनपुर ब्लाक में संडे फॉर मंझनपुर कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। ब्लाक परिसर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक के आसपास सफाई की। नगर को प्लास्टिकमुक्त करने का संदेश दिया। नगर मंत्री दीपक राजपूत ने बताया कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें क्योंकि प्लास्टिक मानव के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है उन्होंने कहा कि सिर्फ हमारे स्वच्छता अभियान चलाने से सब कुछ साफ नहीं हो सकता। लेकिन समाज में एक संदेश अवश्य जाएगा और समाज के लोग भी इससे प्रभावित होकर के यह कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रत्येक रविवार को अपना एक घंटे का समय सामाजिक कार्य के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से देते हैं। ...