सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की दूधीचुआ परियोजना में चल रही अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खड़िया परियोजना और जयंत परियोजना के बीच हुए कड़े मुकाबले में खड़िया ने जीत दर्ज की। वहीं अन्य मुकाबले में बीना परियोजना और सीडबल्यूएस के बीच खेले गए मैच में बीना परियोजना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीडबल्यूएस को पराजित किया। तीसरे दिन दूधीचुआ क्षेत्र और कृष्णशिला के बीच खेले गए मैच में दूधीचुआ क्षेत्र विजेता रहा। इसके अलावा मुख्यालय और ककरी क्षेत्र के बीच मैच में मुख्यालय टीम ने बाजी मारी।चौथे दिन अमलोरी और खड़िया के बीच हुए मुकाबले में अमलोरी ने जीत हासिल कर अगले चरण में प्रवेश किया। निगाही और सीडबल्यूएस के बीच हुए मैच में निगाही क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की।शुक्रवार को ब्लॉक-बी और दूधीचुआ ...