बलरामपुर, नवम्बर 19 -- श्रीदत्तगंज। रेहरा बाजार, शुक्लागंज बाया श्रीदत्तगंज बाजार होते हुए बलरामपुर जिला मुख्यालय तक बस सेवा शुरू करने की मांग ब्लाक प्रमुख हेमन्त जायसवाल ने मुख्यमंत्री से की है। इस मार्ग पर परिवहन विभाग की बसें संचालित न होने से मजबूरन यात्रियों को डग्गामार वाहनों अथवा निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता है। बताया कि इस मार्ग पर सरकारी बस सेवा शुरू होने से सरकारी व कचहरी काम से जिला मुख्यालय तक जाने वाले लोगों को सहूलियत मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...