सोनभद्र, नवम्बर 24 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की खड़िया परियोजना में आयोजित अंतर-क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जयंत टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 3-2 से मुख्यालय की टीम को शिकस्त दे विजेता खिताब अपने नाम किया। प्रतिस्पर्धा के दौरान संतोष वैश्य (जयंत) बेस्ट प्लेयर, राजेन्द्र वैश्य (मुख्यालय) बेस्ट स्कैटर, शशि कुमार वैश्य (मुख्यालय) बेस्ट लिबेरो एवं जगन्नाथ वैश्य (मुख्यालय) बेस्ट स्मैशर बने। एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 12 टीमों से 168 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में कुल 15 मैच खेले गए। समापन समारोह के दौरान निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप मे व कंपनी स्तरीय जेसीसी सदस्य- सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, सीएमओएआई से ...