अलीगढ़, जुलाई 29 -- -अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को लिखा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निजी अस्पतालों के हालात देखकर आए एडी हेल्थ ने शहर विधायक के अलावा लखनऊ स्वास्थ्य मुख्यालय को भी इससे अवगत कराया। सीएमओ को पत्र लिखकर मानकों के विपरीत चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। सोमवार को एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने अपनी टीम के साथ निजी अस्पतालों को निरीक्षण किया था। धौर्रा माफी स्थित दीप्ति हॉस्पिटल, महादेव हॉस्पिटल क्वार्सी चौराहा, एटा बाईपास स्थित यशिका हॉस्पिटल, एटा चुंगी बाईपास स्थित रोकलेन हॉस्पिटल, केआई हॉस्पिटल में घोर अनियमितताएं मिलीं। पंजीकरण तक नहीं था। एडी हेल्थ ने बताया कि अस्पतालों की रिपोर्ट तैयार कर शहर विधायक के अलावा लखनऊ भी भेजी गई है। सीएमओ को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...