चम्पावत, जून 17 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के छतार वार्ड में बीते तीन दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने जल संस्थान की पेयजल वितरण प्रणाली को लेकर रोष प्रकट किया है। वार्ड सभासद प्रेमा चिलकोटी, पूर्व सभासद शकुंतला गोस्वामी, भगवान सिंह, यशोधर भट्ट, हिमांशु जोशी, शंकर गिरि गोस्वामी आदि ने जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...