गाजीपुर, जुलाई 5 -- नंदगंज। स्थानीय बाजार के मुख्यमार्ग पर शादियाबाद मोड़ के आगे विद्युत उपकेंद्र के सामने एक कदम्ब का सुखा पेड़ खड़ा है, जो बिजली खम्भे से सटा हुआ है। वह पेड़ काफी दिनों से सुख जाने कारण जब तेज हवा चलती है या कोई पक्षी उसपर बैठता है तो उसकी डालियां टूट कर गिरती रहती है। यदि बरसात में पेड़ मुख्यमार्ग की तरफ गिरा तो मुख्य सड़क पर आने जाने वाले घायल हो सकते हैं और यदि बिजली खम्भे की तरफ गिरा तो केबल टूट सकती है। उस मुहल्ले के लोगों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से उस सुखे पेड़ को अविलम्ब कटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...