रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 की शुरुआत की गई है। योजना के तहत शहरी और ग्रामीण बेरोजगारों, प्रवासी कुशल एवं अकुशल श्रमिकों, हस्तशिल्पियों, शिक्षित युवाओं, छोटे उद्यमियों, व्यवसायियों तथा पथ विक्रेताओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। जिला महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...