देवरिया, जुलाई 20 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भठवां पांडेय गांव के रहने वाले विजय कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निजी और सरकारी रास्ते को कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध करने की शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी भूमि तक पहुंचने के लिए निजी रास्ता बनाया था, लेकिन गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया और साथ ही सरकारी चकमार्ग को भी घेर लिया है। सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन और पुलिस से की है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने प्रशासन से रास्ता खाली कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...