रांची, फरवरी 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के कुलपति डॉ क्षिति भूषण दास गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिले। कुलपति ने मुख्यमंत्री को 28 फरवरी को होनेवाले सीयूजे के तृतीय दीक्षांत समारोह में आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहेंगी। दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के नए भवन के सभागार में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...