खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। खगड़िया विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बबलू मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास पर मिले। बताया जा रहा है कि श्री मंडल खगड़िया विधानसभा से विजय दर्ज करने के बाद शनिवार की देर शाम पटना पहुंचे और रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री मंडल को जीत पर बधाई दी है। इधर सदर विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के जनता ने जो उन पर भरोसा जताया है। उस पर वे शत प्रतिशत खड़ा उतरेंगे। फोटो:

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...