सिमडेगा, जून 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाक़ात कर सिमडेगा विस के कई समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर विधायक ने प्रस्ताव रखा कि सीएम स्वयं सिमडेगा का दौरा करें और जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ मिलकर विकास योजनाओं की समीक्षा करें। ताकि योजनाओं का प्रभाव ज़मीन पर दिख सके। विधायक ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सीएचसी-पीएचसी की हालत बेहद खराब है। डॉक्टरों की भारी कमी है। इस कारण मरीजों को समय पर इलाज भी नहीं होती। उन्होंने आग्रह किया कि हर प्रखंड के सीएचसी-पीएचसी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने, पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पदस्थापित करने, पीएचसी-सीएचसी में ही सभी बीमारी के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग क...