दरभंगा, नवम्बर 17 -- दरभंगा। बहादुरपुर विधानसभा सीट से इस बार फिर से जीत दर्ज करने के बाद समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को पटना के एक, अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रेरणादायी मार्गदर्शन मेरे लिए सतत ऊर्जा का स्रोत है। मैं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए निरंतर समर्पित रहूंगा। विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उन्होंने क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...