पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। महामंडलेश्वर और बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बरखेड़ा क्षेत्र के विकास और अन्य समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट किया। इसमें कहा कि बरखेड़ा विधान सभा क्षेत्र का काफी हिस्सा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है। जब तब हाथी, बाघ और तेंदुए समेत वन्यजीवों को लेकर आवाजाही से लोगों में दहशत रहती है। मुख्यमंत्री को बताया कि कभी कभी अनहोनी भी हो जाती है। जनहित को ध्यान में रख मुख्यमंत्री से संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...