किशनगंज, जून 12 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य खाद्य आयोग के नए अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रहलाद सरकार मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद प्रह्लाद सरकार मुख्यमंत्री से मिलकर उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रहलाद सरकार को बधाई दी और कहा कि आपके नेतृत्व में आयोग जनहित में उल्लेखनीय कार्य करेगा और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए जनमानस के भरोसे पर खरा उतरेगा। वहीं प्रहलाद सरकार ने बताया कि जिस उम्मीद से मुझे यह पद और जिम्मेदारी दी गई है उस पद पर हर संभव खरा उतरने के साथ ईमानदारी पूर्वक काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है। वहीं दूसरी ओर प्रहलाद सरकार को बिहार राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...