लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डिक्की (दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्री) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने दलित उद्यमियों को होने वाली व्यावसायिक कठिनाइयों के बारे में बताया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक सहयोग एवं तत्परता के साथ संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिया। संगठन संरक्षक आरके सिंह व प्रवक्ता देव मणि सरोज ने दलित उद्यमियों से संबंधित विभागीय योजनाओं और उसमें भागीदारी के लिए सरकार से टेंडर में एमएसएमई नियमावली में शिथिलता बरतने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...