गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आरएन सिंह के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उद्यमियों ने निवेश को लेकर आने वाली समस्याओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। उद्यमियों ने फैक्ट्रियों के मानचित्र, विस्तारीकरण शुल्क आदि को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं को ध्यान से सुना है। सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन मिला है। अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही सांसद रवि किशन के साथ उद्यमियों की बैठक होगी। जिसमें लघु उद्योग को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...