अयोध्या, दिसम्बर 29 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मलिकपुर डाभासेमर निवासी ज्ञान बहादुर पुत्र स्वर्गीय राम केवल ने एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर एवं रिकवरी एजेंट पर 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। शिकायती में पीड़ित का कहना है कि गत वर्ष भाई की मौत के बाद फाइनेंस कराई गई बाइक की की किश्तें रुक गई। जिसके चलते फाइनेंस एजेंट की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। एजेंट संतोष कुमार को मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कागजात दिया गया और उनके कहने पर दूसरे एजेंट शिवम यादव निवासी पुरे हुसैन घोसियाना को 30 हजार रुपए यूपीआई से दिया गया। नो ड्यूज लेने पहुंचा तो ब्रांच मैनेजर ने बताया कि दोनों को महीना पहले निकाला जा चूका है। भुगतान के बाद ही नो ड्यूज मिल पाएगा। आपसी मिलीभगत से धोखाधाड़ी की गई। ऐसे...