मैनपुरी, मई 29 -- कादंबनी जैन पत्नी राघवेंद्र जैन निवासी सीताराम मार्केट ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। बताया कि कुछ भू-माफिया दबंग किस्म के हैं। जो धर्मशाला पर कब्जा करना चाह रहे हैं। वह लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई। 26 मई को भू-माफिया, दबंग 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर जमीन पर पहुंच गए और धर्मशाला के कमरों को जेसीबी से खसा दिया। उनके परबाबा जौहरी लाल जैन की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। अति प्राचीन हमारी विरासत जैन कीर्ति स्तंभ को ध्वस्त करने का प्रयास किया। विरोध करने पर वह स्तंभ को नहीं तोड़ पाए। उनके साथ आए अज्ञात लोगों ने हम लोगों पर रायफल लेकर दौड़े। किसी तरह हम लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने उक्त भू-माफिया व दबंगों के खिल...