मथुरा, नवम्बर 6 -- सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद कृष्ण शुक्ला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यमुना फलड एरिया में ध्वस्तीकरण व सील के बाद भी बहुमंजिला इमारत बनकर तैयार होने की शिकायत की है। सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में उन्होंने मथुरा जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम पर आरोप लगाया है कि इनकी अनदेखी और मिलीभगत से यमुना फलड एरिया में वर्तमान में अवैध निर्माण जोरों पर है और प्रशासन इन निर्माणों पर कार्रवाई के बजाय इनको संरक्षण देने में लगे हैं। उन्होंने बताया है कि कालीदह मार्ग स्थित एक बहुमंजिला इमारत का अवैध निर्माण यमुना फलड एरिया में कर लिया गया है, जिसका कि ध्वस्तीकरण दो वर्ष पूर्व चुका हैं। उस समय की गई ध्वस्तीकरण कार्रवाई में मामूली हिस्से को तोड़कर खानापूर्ति कर ली गई थीं। इमारत जैसी की तैसी छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया ...