गिरडीह, मई 23 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में गुरुवार को झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना की प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ गांडेय सीओ सह सीडीपीओ मो हुसैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सीओ ने उपस्थित सभी सेविका और सहियाओं को संबंधित क्षेत्र के बेरोजगार युवक - युवतियों को उक्त योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की बात कही। कार्यशाला में मुख्य रुप से उपस्थित रांची से मुख्यमंत्री सारथी योजना की तरफ से आए मास्टर ट्रेनर मो. असगर ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना एक ऐसी योजना है, जिस योजना के माध्यम से वैसे सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियां जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष है। उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाते हुए रोज...