पाकुड़, दिसम्बर 10 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ के अलावे मुख्यमंत्री सारथी योजना के दुमका से आए एसजीआर एस के जोनल हेड रवि कुमार राम, सीडीपीओ नीलू रानी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, जल सहिया, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत तीन महीने के नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि 18 से 35 आयुवर्ग के इच्छुक आठवीं पास लड़कियों के लिए स्विंग मशीन ऑपरेटर (एसएमओ), ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर ट्रेनिंग (एडीसीए) स्पोकन इंग्लिश और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण मे...