रामगढ़, अगस्त 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी की अनुपस्थिति में उनके पति पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने रविवार को गंभीर रुप से बीमार गोला प्रखंड के संग्रामपुर गांव निवासी जनार्दन महतो को मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से स्वीकृत 50 हजार रुपए का चेक सौंपा। पूर्व प्रत्याशी ने बताया कि जनार्दन महतो का पुत्र विगत माह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में उनके पुत्र के बाएं जबड़े की हड्डी टूट गई है। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण जनार्दन महतो अपने पुत्र का सर्जरी करवाने में असमर्थ थे। उन्होंने विधायक ममता देवी को समस्या से अवगत कराते हुए आर्थिक सहयोग का आग्रह किया। विधायक ने मामले को गंभीर...