गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर क्लब के सभागार में नौ सितंबर की दोपहर तीन बजे चित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष राजेश चंद्र श्रीवास्तव, मंत्री अंबरीश कुमार श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारी शपथ लेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को निपाल क्लब में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को सदैव मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी उपस्थिति समाज के लिए गौरव का विषय है। मंत्...