कन्नौज, जनवरी 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के बनवारीनगर स्थित सभागार में आयोजित व्यापारिक सेमिनार में जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त पार्थ धनंजय सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 18 से 40 वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करना है। उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत युवाओं को मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और ट्रेडिंग सेक्टर में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त और बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही, यदि ऋण समय पर चुकाया जाता है, तो परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत तक की सब्सिडी (अनुदान) प्रदान की जाती है। योजना में प्रशिक्षण की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें और दूसरों को भी रोजगार दे सकें। सेमिनार में उपस्थित व्या...