भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत के साथ ही जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के द्वारा आवेदन प्रपत्र भरने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जीविका के सभी कर्मियों और पदाधिकारियों की समीक्षा की। संचार प्रबंधक विकास कुमार राव ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत ज...