बोकारो, फरवरी 18 -- जरीडीह बाजार। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत जिला गव्य विकास कार्यालय बोकारो के द्वारा बेरमो प्रखंड के बेरमो पूर्वी पंचायत के संडे बाजार बद्री फाइल में दुधारू पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीडीओ मधु कुमारी, प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य टीनू सिंह व जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मणि सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ ने कहा कि जो भी योग्य लाभुक हैं वे इस योजना का लाभ उठाएं। सरकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीण जागरूक बने। कहा की कई के पास जमीन नहीं होने का मामला सामने आ रहा है इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में भी चर्चा की गई है। इस मामले को उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जा रहा है ताकि जमीन से संबंधित मामले का कुछ मार्ग निकल सके। जिला पशुपालन पदाधिकारी...