पाकुड़, जुलाई 25 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड अन्तर्गत बसंतपुर संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति का बैठक शुक्रवार को बीपीओ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कूल 25 ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा बचत किस्त ब्याज वापस किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री पशुधन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं इसका ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही दीदी बड़ी योजना में लाभुकों की संख्या बढ़ाने हेतु सभी ग्राम संगठन के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। मौके पर महिला स्वावलंबन समिति के अनेकों सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...