रांची, दिसम्बर 14 -- रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड वन विभाग के कुछ सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों द्वारा सरकारी आवास और सुविधाओं को खाली न करने के गंभीर आरोपों पर तत्काल संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने विभाग को फौरन कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। झारखंड राबता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम ने झारखंड के वन विभाग के कुछ सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों पर सरकारी आवास और अन्य सुविधाओं का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकरी दी थी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर हेमंत सोरेन ने इस पर संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी मतलूब इमाम के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हेमंत ...