लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ। पीएसी स्थापना दिवस पर पुलिस मॉडर्न स्कूल की बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी पीएसी द्वारा संचालित 'मिडिल सेकेंड्री स्कूल' बहराइच को मिली। यह पुरस्कार प्रिंसिपल निशा सिंह ने लिया। 31 विद्यालयों की यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई थी। सीनियर सेकेंड्री वर्ग में पुलिस मॉडर्न स्कूल डॉ. भीमराव आंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद की प्रिंसिपल डॉ. सीमा सिंह ने प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साक्षी सेमल व शुभ्रा सक्सेना को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह वर्ष 2024 की इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर आदर्श तिवारी को पुरस्कृत किया गया। जवानों के प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरी लखनऊ। पीएसी मुख्यालय में बुधवार सुबह ठिठुरती सर्दी में जवानों के प्रदर्शन ने सबमें उत्साह भर दिया। जवानों के प्रदर्शन में जहां अनुशासन दिखा, वही र...