मुरादाबाद, अगस्त 6 -- अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण के बाद में मुख्यमंत्री सीधे शिक्षण कक्ष में गए, जहां उन्होंने बच्चों के साथ सीधा संवाद किया। अनेकों सवाल जवाब किए। कुछ बच्चों ने हाथों से बनाई पेंटिंग दिखाई तो बच्चों ने मुख्यमंत्री के ऑटोग्राफ भी प्राप्त किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय का पूरा मैप देखा और जाना कि कहां-कहां क्या व्यवस्था है। बच्चों के साथ अनेकों सवाल-जवाब भी किए। शिक्षा की व्यवस्था के बारे में जाना, बाद में गदगद हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ स्वयं सेल्फी भी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...