पटना, अप्रैल 23 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर बुधवार को भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने जेट विमानों के करतब देखे और वायु सेना के पदाधिकारियों से बात भी की। सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से भारतीय वायु सेना की 'सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किये गये अलग-अलग प्रदर्शन को मुख्यमंत्री लगातार देखते रहे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद राजीव प्रताप रूडी, राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, नीरज कुमा...