गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम गोरखनाथ मंदिर में स्मृतिशेष इतिहासकार, पुरातत्वविद एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य प्रो. ज्ञानेंद्र कुमार राय की पुस्तक 'कुंभ मेला :माइक्रोकॉस्म ऑफ द हिंदू वर्ल्ड (कुंभ मेला : हिंदू जगत का सूक्ष्म दर्शन) का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने विमोचन प्रति पर लिखा, 'महाकुंभ के महात्म को दुनिया देख रही है। कुंभ मेला पर आधारित इस पुस्तक का विमोचन अद्भुत है। यह पुस्तक लिखने के दौरान ही प्रो. राय का गोलोकगमन हो गया था और उनके बाद उनकी पुत्री डॉ. स्मिता राय ने इसे पूरा किया तथा पत्नी आशा राय ने इसका प्रकाशन सुनिश्चित कराया। इस पुस्तक में कुंभ मेले की ऐतिहासिक यात्रा का विस्तृत वर्णन किया गया है। इसमें प्राचीन ग्रंथों में कुंभ मेले के उल्लेख से लेकर मध्यकाल...