गाजीपुर, जून 25 -- गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गाजीपुर में एआई-एसपीएस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम) का औपचारिक शुभारंभ किया। यह पूर्वांचल में पहली बार गाजीपुर में लांच किया गया सॉफ्टवेयर है। एसपी डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में गाजीपुर पुलिस और स्थानीय स्टार्टअप कंपनी आईजिल टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर इस सिस्टम को विकसित किया है। यह सिस्टम पुलिसिंग को अधिक स्मार्ट, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह एआई-एसपीएस प्रणाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्मार्ट डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करती है। यह सिस्टम अपराधों की मैपिंग करेगा। इससे पूर्वानुमान आधारित पुलिसिंग की जा सकेगी। साथ ही जांच ट्रैकिंग और डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन की सुविधा भी मिलेगी। इससे पुलिस बल की का...